Up chunav 2022 : योगी बोले : भाजपा 80 फ़ीसदी सीटें जीत कर बनाएगी नया रिकॉर्ड

Up chunav 2022 :   योगी बोले :  भाजपा 80 फ़ीसदी सीटें जीत कर बनाएगी नया रिकॉर्ड

लखनऊ। शशांक अवस्थी

उत्तर प्रदेश में छठें चरण का मतदान चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर सीट से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वह सुबह सात बजे ही पहुंच गए. मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडीयम कन्या प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 249 पर वोट दिया. वे अपने बूथ के पहले वोटर भी बने. मतदान के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वोटिंग को लेकर  माताओं और बहनों में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है और यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही अच्छा है. मुख्यमंत्री योगी ने छठे चरण के चुनाव में सम्मिलित 9 ज़िलों के मतदाताओं से यह अपील की है वह अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप, अपनी माँगों और उम्मीदों को पूरा करवाने और एक अच्छी सरकार के लिए मतदान ज़रूर करें.

छठे चरण में जीत है निश्चित 

सीएम योगी ने कहा कि अभी तक के सभी पूर्व चरणों में अपने मताधिकार का उत्साह लोगों में देखने को मिला है. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में वापसी करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि छठे चरण में जीत की छक्का लगाकर वह 300 सीटों के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने जनता से सही सरकार चुनने और सही निर्णय लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सदैव ग़रीबों, पिछड़ों, दलितों व समाज के अन्य सभी वर्गों के लिए अच्छा कार्य करने का प्रयास किया है.

इसलिए दें वोट...

सीएम योगी ने कहा की भाजपा ने बीते 5 वर्षों में दंगाइयों व पेशेवर माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ बुलडोज़र का बेहतर उपयोग किया गया है. विकास के कई बड़े बड़े कार्य किए गए हैं. इसको हर किसी ने देखा और सराहा है. उन्होंने यह भी कहा की 40 सालों से हज़ारों बच्चों में पायी जाने वाली इंसेफलायटिस नाम की बीमारी का समाधान उन्होंने मात्र 4 वर्षों में ढूँढ निकाला. भाजपा की सरकार ने ने दंगा मुक्त और भयमुक्त वातावरण दिया है.